सोमवार, 1 फ़रवरी 2010

उमीदा के समर्थन में


Umida, We are with you.
उमीदा हम तुम्हारे साथ हैं।

पहले आप यह तस्वीरें देख लें।












क्या इन तस्वीरों में आपको ऐसा कुछ भी दिखाई देता है जिससे इस बात का एहसास होता हो कि फोटोग्राफर ने इन तस्वीरों के जरिये आपने देश का अपमान किया है। मगर उज्बेकिस्तान का प्रशासन यही मानता है। इसलिए
वहां की जानी-मानी फोटोग्राफर उमीदा अख्मेदोवा के खिलाफ देश का अपमान करने के जुर्म में मुकदमा दायरकर दिया है। दुनिया भर में इसकी खिलाफत हो रही है।

इस बात की जानकारी मुझे स्कॉट्लैंड से मेरे वरिष्ठ मित्र
कीथ ने -मेल के मार्फ़त दी. अगर आपको लगता है कि उमीदा के साथ यह सरासर अन्याय हो रहा है तो उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति जनाब इस्लाम करीमोव के नाम इस पेटीशन पर हस्ताक्षर करके आप भी मेरी तरह अपना विरोध दर्ज कर सकते हैं.

कोई टिप्पणी नहीं: